

– 75 से अधिक प्राचार्य, नोडल अधिकारी एवं शिक्षाविद हुए सम्मानित
जबलपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षक केवल अध्यापक ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की आत्मा होते हैं।” इसी भावना को साकार करते हुए मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा द्वारा शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट ईएलसी शिक्षक सम्मान समारोह-2025 का उत्साह और गरिमा के साथ आयोजन किया गया। समारोह में जिले भर से चयनित 75 से अधिक उत्कृष्ट प्राचार्यों, नोडल अधिकारियों एवं शिक्षाविदों को निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत थे। इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि शिक्षक समाज की आत्मा और लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक हैं। निर्वाचन साक्षरता क्लब जैसी गतिविधियाँ तभी सफल होती हैं जब शिक्षक समाज इसके प्रति सजग और सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि जबलपुर जिले के प्राचार्यों और नोडल अधिकारियों ने निर्वाचन साक्षरता के क्षेत्र में जिस प्रकार की उत्कृष्ट पहल की है, वह अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय है। यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि समूचे शिक्षा जगत का सम्मान है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान की उप संचालक शकुंतला वर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें अपने शिक्षकों की त्याग और तपस्या का स्मरण करने तथा उनसे प्रेरणा लेकर समाज को नई दिशा देने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला स्वीप समन्वयक डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
जिले में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
शिक्षा विभाग द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम पंडित लज्जा शंकर झा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर के सभा कक्ष में उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीश विशाल मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक गहलोत ,माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव,उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ,पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य राम मोहन तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जबलपुर जिले के 11 सेवानिवृत प्राचार्य शिक्षक ,5 आशासकीय विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक ,17 वर्तमान में कार्यरत प्राचार्य,70 वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों का सम्मान शंकुल प्राचार्य की अनुशंसा के आधार पर शिक्षक सम्मान हेतु चयनित किया गया है।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश मिश्रा द्वारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षक के बिना किसी भी छात्र का जीवन अधूरा है।शिक्षक केवल पाठ्यक्रम ही नहीं पढ़ाता,छात्र का आत्मविश्वास बढाता है,उसकी सोच को दिशा देता है,छुपी हुई संभावनाओं को पहचानता है।एक छात्र अपने जीवन काल में सबसे अधिक अपने स्कूल के समय सीखता है । एक व्यक्ति के जीवन में उसका सर्वश्रेष्ठ समय ,उसके स्कूल का समय रहता है। उद्बोधन के पश्चात न्यायाधीश महोदय द्वारा चयनित प्राचार्य एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया।
ज्ञानाश्रय निःशुल्क कोचिंग में में भी मनाया गया शिक्षक दिवस –
जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आज मॉडल स्कूल में संचालित ज्ञानाश्रय निशुल्क कोचिंग में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ज्ञानाश्रय निशुल्क कोचिंग के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
