
जबलपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर में भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वाहन शो-रूम के 3 कर्मचारियों पर दो करोड़ रूपयों का गबन किए जाने का आरोप प्रकाश में आया है। कम्पनी द्वारा किये गए ऑडिट में कर्मचारियों की इस करामात का खुलासा हुआ है। कंपनी ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस से की है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने शनिवार को बताया कि भेड़ाघाट क्षेत्र के बहदन गांव के पास फ्रंटियर कार्मशियल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड एक वाहन विक्रय करने वाली कंपनी है। कंपनी के मैनेजर आनंद वाधवा ने थाने में शिकायत दी है कि इनके यहां दो कर्मचारी नितिन गौतम और नितिन कोष्टा लेखा प्रबंधन और सहायक लेखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। ये कुछ दिनों पहले नौकरी छोड़कर जा चुके थे। इनके जाने के पश्चात कंपनी ने जब आंतरिक आडिट कराया तो यह सामने आया कि कंपनी में दोनों कर्मचारियों ने दो करोड़ छयासी लाख रूपयों का गबन किया है। कंपनी में वाहन विक्रय की राशि कंपनी के खाते में न जमा करके षड़यंत्रपूर्वक अपने खाते में जमा कर ली थी।
एएसपी का कहना है कि ये दोनों कर्मचारी जिनसे कंपनी ने पूछताछ भी की थी लेकिन वे उसका सही जवाब नहीं दे रहे थे। लिहाजा, कंपनी ने इस प्रकरण में थाना भेड़ाघाट में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
