
जबलपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिलहरी में शराब के नशे में चूर कार सवारों ने कोहराम मचाते हुए सड़क पर बैठे पांच गौवंश को रौंद डाला,जिससे मौके पर ही सभी पांच गौवंश की मौत हो गई।वहीं कार की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर मारने की बाद कार कुलाटी खाकर पलट गई।कार में सवार लोग मौके से कार छोड़कर फरार हो गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया है। जहां शनिवार रविवार की दरमियानी रात तीन बजे के करीब तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे हुए पांच गौवंश को सीधी टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की सभी गौवंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मृत हुए गौवंश को सड़क से किनारे कर नगर निगम में सूचना दी। पुलिस ने कार सवार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार को जब्त करते हुए कार सवार अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
