Madhya Pradesh

जबलपुर क्राइम ब्रांच राजस्थान से गिरफ्तार कर लाई 60 लाख के ठगी के आरोपी को

जबलपुर क्राइम ब्रांच राजस्थान से गिरफ्तार कर लाई 60 लाख के ठगी के आरोपी को

जबलपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस की तमाम अपील के बावजूद लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं जिससे बाहर से आए फ़ॉल्स काल के जरिए आज भी लोग ठगे जा रहे हैं पिछले दिनों ऐसा ही एक वाकया सामने आया जिसमें एक 61 वर्षीय महिला से मनी लॉन्ड्रिंग में सिम का दुरुपयोग होने का डर दिखाकर करीब 59 लाख 65 हजार रुपये की ठगी कर ली गई पीड़िता शशि शर्मा, जिनके पति व्हीकल फैक्ट्री से असिस्टेंट वर्क्स मैनेजर के पद से रिटायर हैं, ने थाना अपराध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 10 जनवरी 2025 को उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनका सिम मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल हो रहा है। आधार कार्ड से फर्जी एटीएम बनाए जाने की बात कहकर आरोपी ने भयभीत कर दिया। आरोपी ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर कहा कि अगर वे तुरंत पैसे ट्रांसफर नहीं करेंगी तो उनके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी लॉ के तहत कार्रवाई होगी और गिरफ्तारी भी हो सकती है। महिला ने आरोपी के झांसे में आकर एसबीआई कमला नेहरू नगर शाखा से 59 लाख 65 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

महिला के पति जो कि व्हीकल फैक्ट्री से असिस्टेंट वर्क्स मैनेजर के पद से रिटायर हैं, ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम सक्रिय हुई। टीम के इन्वेस्टिगेशन में आरोपियों की लोकेशन राजस्थान जयपुर में मिली। जिस पर टीम ने तुरंत जयपुर पहुंचकर आरोपी मुकेश चौधरी निवासी देवरी कला, थाना मरोठ,जिला नागौर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन,1 चेक बुक,1 बैंक एटीएम कार्ड जब्त किए गए। आरोपी को विधिवत जबलपुर लाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियां से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है संभवत है पुलिस को और भी मामलों में सफलता मिले।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top