Madhya Pradesh

जबलपुर : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी यूरिया डीएपी की वितरण व्यवस्था, भारतीय किसान संघ का प्रशासन पर बड़ा आरोप

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी यूरिया डीएपी की वितरण व्यवस्था,

जबलपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश की संस्‍कारधानी जबलपुर में भारतीय किसान संघ शहपुरा तहसील के नेतृत्व में सोमवार को मंडी में स्थित खाद वितरण केंद्र के सामने बड़ा धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें जो मुख्‍य मांग उठाई गई है, उसमें खाद वितरण व्यवस्था बनाने, मूंग स्लॉट बुकिंग व खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग प्रमुख हैं।

इस दौरान भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना रहा कि यूरिया डीएपी के वितरण व्यवस्था में खामियों के चलते जबलपुर जिले का किसान इस कदर परेशान है कि रात-रात भर किसान खाद वितरण केंद्रों में रुकने को मजबूर है। उनके अनुसार इसका जो सबसे बड़ा कारण है, वह बार-बार जिला प्रशासन द्वारा खाद वितरण की व्यवस्था व नियमों में परिवर्तन करना है। भारतीय किसान संघ के प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने यूरिया डीएपी वितरण व्यवस्था में गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन जब शासकीय खाद वितरण केंद्रों को रैक से पूरी खाद दे रहा है तो वितरण केंद्रों में मिलने की बजाय खुले बाजार में कैसे पहुंच रही है। खुले बाजार में 400 रुपए में यूरिया की कोई कमी नहीं है। पटेल ने कहा कि अधिकारी झूठी कार्यवाही का दिखावा कर भ्रष्टाचार व कालाबाजारी में लिप्त है और किसान लुट रहा है।

तीन बोरी यूरिया के लिए किसान आत्महत्या को मजबूर

रस्सी लेकर शहपुरा डबल लॉक पहुंचे पावला निवासी किसान सुरेश अग्रवाल का वीडियो जारी करते हुए किसान संघ के तहसील अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने बताया कि अग्रवाल की तीन एकड़ जमीन है, उसी पर उनका परिवार निर्भर है। उन्हें तीन बोरी यूरिया चाहिए। लेकिन वो डेढ़ महीने से खाद वितरण केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। आज स्थिति यह हो गई कि वो रस्सी लेकर शहपुरा डबल लॉक फांसी लगाने पहुंच गए। जिन्हें समझाकर घर भेजा गया।

कालाबाजारी व भ्रष्टाचार रोकने किसान संघ ने किया वॉट्सअप नंबर जारी

किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने यूरिया डीएपी में हो रही कालाबाजारी व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने एक वॉट्सअप नंबर 9926260026 जारी किया। किसान संघ ने किसानों से आग्रह किया कि यूरिया डीएपी की जहां पर भी कालाबाजारी या भ्रष्टाचार हो रहा है उस दुकानदार या अधिकारी का चुपचाप वीडियो रिकॉर्ड कर भेजें। जिससे किसान के साथ यूरिया डीएपी के नाम पर जारी खुली लूट को उजागर कर प्रशासन के समक्ष रखा जा सके और उस पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

जिला मुख्यालय में बड़ा प्रदर्शन कर, प्रशासन को कृषि यंत्र सौंपेंगे

किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामदास पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में खाद वितरण व्यवस्था नहीं सुधरी और कालाबाजारी नहीं रुकी तो भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में जिले भर के किसान जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। पटेल ने कहा कि खाद के अभाव में फसल खराब होने पर कृषि यंत्र का उपयोग नहीं रह जाएगा। इसलिए जिले भर से सभी किसान हज़ारों की संख्या अपने कृषि यंत्र जिला प्रशासन को सौंपेंगे। भारतीय किसान संघ के शहपुरा तहसील में हुए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल, प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रांत उपाध्यक्ष मोहन तिवारी, संभाग उपाध्यक्ष दामोदर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रामदास पटेल, जिला मंत्री धनंजय पटेल, किसान नेता अभय प्रताप सिंह, तहसील अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, मंत्री धरम पटेल सहित सैकड़ों किसानों की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top