Madhya Pradesh

जबलपुर : कलेक्टर ने लगायी स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा में परिवहन पर रोक

कलेक्टर ने लगाया बच्चों के ई-रिक्शा से स्कूल जाने पर प्रतिबंध

जबलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार को ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों के स्कूल लाने-ले-जाने के मामले में गंभीरता बरतते हुए फैसला लिया है कि बच्चों का परिवहन ई-रिक्शा में नहीं किया जाएगा।

दरअसल, इस संबंध में कलेक्टर ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से बताया है कि आकस्मिक दुर्घटनाओं को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह अहम निर्णय है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो। कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति और प्रकाशित होने वाली खबरों को संज्ञान में लिया है।

गौरतलब है कि भोपाल में यह फैसला लेने के बाद जबलपुर कलेक्टर ने भी सुरक्षा मापदंड के तहत यह प्रक्रिया अपनाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top