Madhya Pradesh

जबलपुरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने काफिला रोक कर शंकर चाट भंडार में पी चाय

जबलपुरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने काफिला रोक कर शंकर चाट भंडार में पी चाय

– दुकानदार ब्रजेश लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री बड़े सहज और सरल, कभी सोचा नहीं था कि मेरी दुकान में चाय पीने.. आएंगे

भोपाल, 16 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार की शाम जबलपुर के बेलखेड़ा में सोमवार को राज्य स्तरीय लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से डुमना विमानतल के रास्ते में काफिला रूकवाकर अंध-मूक चौराहा स्थित शंकर चाट भंडार के स्टॉल पर चाय का आनंद लिया। इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर एवं अखिलेश जैन भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने दुकानदार ब्रजेश लोधी से कुशलक्षेम पूछीं और उनके परिवार और व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री को अकस्मात् अपनी दुकान में पाकर ब्रजेश प्रफुल्लित हो उठे, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसकी छोटी सी दुकान में स्वयं मुख्यमंत्री चाय पीने आए हैं। ब्रजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उसके जैसे छोटे दुकानदार से भी बड़ी ही आत्मीयता से मिले। ब्रजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुशी हुई, हमारे मुख्यमंत्री बड़े सहज और सरल स्वभाव के हैं।।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top