Madhya Pradesh

जबलपुर: लापता छात्राओं के शव पिकनिक स्पॉट भदभदा के पास पत्थर में फंसे मिले

लापता छात्राओं के शव पिकनिक स्पॉट भदभदा के पास पत्थर में फंसे मिले

जबलपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 2 छात्राओं के शव आज बुधवार की सुबह पिकनिक स्पॉट भदभदा में पत्थरों के बीच फंसे हुए मिले। दरअसल मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 4 सहेलियां जमतरा भदभदा घूमने गई थी। देर शाम तक जब छात्राएं घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी सहेलियों से संपर्क किया, जिसके बाद पता चला कि वे भदभदा घूमने गई थीं। मगर वहां किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो जाने के कारण दो छात्राएं तो अपने वाहन से लौट आईं। लेकिन दो छात्राएं नहीं लौटी। जिसके चलते परिजनों ने पहले पूछताछ की उसके बाद पुलिस में शिकायत की। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाशना शुरू किया परंतु रात हो जाने के कारण अभियान में दिक्कत आई। भदभदा में लापता बच्चियों के कपड़े व जूते मिलने के बाद तय किया गया था कि उन्हें पानी में तलाशा जाए। इसके पश्चात छात्राओं की तलाश में सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। चले रेस्क्यू ऑपरेशन में आज सुबह श्रुति यादव व देवांशी के शव नदी के बीच लोहा पुल के पास पत्थरों के बीच मिले। बालिकाएं किन परिस्थितियों में डूबी इसकी विस्तृत जांच पुलिस कर रही है साथ ही पुलिस ने संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि रांझी मानेगांव बुद्धू कच्छी का बाड़ा निवासी 14 वर्षीय देवांशी कोरी केंद्रीय विद्यालय खमरिया 9 वीं कक्षा की छात्रा अपनी अन्य तीन सहेलियों के साथ स्कूल में प्रोजेक्ट जमा करने के नाम से निकली और पिकनिक के लिए भदभदा जा पहुंची। जिनमें किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। जिसके बाद दो बालिकाएं अपनी स्कूटी से वापस आ गईं और शेष बची दो बालिकाएं वहीं रुक गई थी। बच्चों के घर न पहुंचने पर चिंतित परिजन थाना रांझी पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए बच्चियों की तलाश शुर की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक