Madhya Pradesh

जबलपुर : एटीएस ने जबलपुर में फिर पकड़ा अफगानी युवक

एटीएस ने जबलपुर में फिर पकड़ा अफगानी युवक

जबलपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में एटीएस ने एक बार फिर मंगलवार दोपहर बाद घमापुर थाना क्षेत्र के सतपुला इलाके से कंबल बेच रहे याकूब खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संबंधित थाने में इस बाबत कोई जानकारी नहीं है, परंतु क्षेत्रवासी सुरक्षा एजेंसी की टीम द्वारा ले जाने की पुष्टि कर रहे हैं इसके पहले एटीएस ने विगत 4 अगस्त को जबलपुर के छोटी ओमती क्षेत्र के 8 नल क्षेत्र से फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेज बनाकर रह रहे अफगानी युवक सोहबत खान को पकड़ा था।

सूत्रों ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे विदेशी नागरिकों के मामले में अफगानी मूल के याकूब खान को एटीएस ने दबोचा है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया याकूब अफगानी नागरिक सोहबत अली का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वह सतपुला में फेरी लगाकर कंबल और गर्म कपड़े बेचने का काम कर रहा था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि याकूब खान भी फर्जी दस्तावेजों के सहारे ही जबलपुर में रह रहा था। याकूब भी उसी मकान में रह रहा था, जहां से कुछ समय पहले सोहबत अली को गिरफ्तार किया गया था। एटीएस याकूब से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि महत्वपूर्ण जानकारी हाथ आ सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top