
जबलपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । ईमेल के माध्यम से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने बम स्क्वॉड, खमरिया थाना पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को अलर्ट कर दिया। फिलहाल एयरपोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है।
एयरपोर्ट प्रबंधन को मिले ईमेल में पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट की बात लिखी गई थी। ई-मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर को इमाम हुसैन अली नाम की आईडी से भेजा गया है। मेल में 10 यात्रियों के नाम दर्ज थे, जिनके पास कथित तौर पर आरडीएक्स होने की जानकारी दी गई थी। मेल में लिखा था, फोर आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज जानबूझकर कम मात्रा में डोप किया गया है, ताकि प्रभाव कम हो और कोई हताहत न हो।
यह पिछले आठ दिनों में दूसरी बार है जब एयरपोर्ट को ऐसी धमकी दी गई है। गौरतलब है कि इसी तरह की धमकी डुमना एयरपोर्ट को आठ दिन पहले भी ईमेल के जरिए दी गई थी। हालांकि उस समय भी जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला था धमकी भरा ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल खमरिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही साइबर सेल को ईमेल की जांच सौंपी गई है। दोबारा ऐसी चेतावनी मिलने से एजेंसियां अलर्ट हो गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
