Madhya Pradesh

जबलपुरः दिल्ली में ब्लास्ट के बाद सुरक्षा संस्थानों सहित पूरे शहर में अलर्ट, सघन चेकिंग अभियान शुरू

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा संस्थानों सहित पूरे जबलपुर में अलर्ट, सघन चेकिंग अभियान शुरू ...

जबलपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद जबलपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां सुरक्षा संस्थानों सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि जबलपुर में अलर्ट को देखते हुए सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। बीडीएस दस्ते सहित अन्य दस्तों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। शहर के सीमाओं पर वाहनों की जांच की जा रही है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित बस अड्डे एवं अन्य जगहों पर चेकिंग प्रारंभ कर दी गई है।

संवेदनशील इलाकों में अगस्त के साथ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। सभी सीएसपी एवं थाना प्रभारी को सघन जांच के आदेश दिए गए हैं शहर के सभी थानों में सतर्कता बरती जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक