
उत्तरकाशी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) : देश की रक्षा को समर्पित माटी का लाल आईटीबीपी जवान चमन लाल को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पैतृक गांव नेत्री से जवान के अंतिम संस्कार के समय आईटीबीपी के जवानों ने शोक सलामी दी और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अपने साथी को विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान भारत माता की जय व शहीद चमन लाल अमर रहें, के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।
ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने भीगी आंखों से अपने वीर बेटे को अंतिम विदाई दी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पुरोला बिहारी लाल शाह ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बिहारी लाल शाह ने कहा कि — “देश की सीमाओं की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले जवान का असमय चला जाना बेहद विचलित करने वाला है। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।” चमन लाल का बलिदान क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। उनके परिजनों और गांव के लोगों ने कहा कि वह हमेशा देशभक्ति और वीरता की मिसाल बने रहेंगे। बता दें कि कि चार माह पूर्व ऑपरेशन सिंदूर के वक्त छुट्टियां पर आए जवान चमन लाल ड्यूटी पर लौट रहे थे । एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे लंबे समय से उनका देहरादून में इलाज चल रहा था। गत दिवस डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्होंने जीवन की जंग हार गये ।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
