

अजमेर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के आस्ताना शरीफ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर मंगलवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति नहीं बन पाई।
दरगाह के नाज़िम बिलाल खान ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा कारणों से यह प्रस्ताव रखा गया था। इस संबंध में दरगाह अपार्टमेंट, सिविल लाइंस में हुई बैठक में हफ्ता बारीदान, खुद्दाम-ए-ख्वाजा, अंजुमन के पदाधिकारी और दरगाह दीवान के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के बीच लंबी चर्चा के बावजूद एक राय नहीं बन सकी। हालांकि अधिकांश लोग सुरक्षा दृष्टिकोण को समझते हैं और इस पर आगे भी संवाद जारी रहेगा।
नाज़िम ने बताया कि दरगाह परिसर के बाहर पहले से ही कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन आस्ताना शरीफ के भीतर कैमरे लगाने को लेकर असहमति बनी हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी बैठक में इस विषय पर फिर से विचार कर समाधान निकाला जाएगा। यह मसला काफी पुराना और लंबे समय से लंबित है, लेकिन अब केंद्र सरकार की गंभीरता को देखते हुए इस पर सहमति बनाने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
