
लखनऊ, 28 जून (Udaipur Kiran) । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को ओपी रातभर कहा है, जो बेहद आपत्तिजनक हैं। उन्हें बता दूं कि सुभासपा सत्ता का दरवाज़ा है और अखिलेश यादव उसी दरवाज़े से सत्ता में प्रवेश के लिए बेचैन रहते हैं। जनता जानती है कि कौन दिन-रात सत्ता की चिंता में डूबा है, और कौन दिन-रात जनसेवा में लगा है।
डॉ.अरविंद राजभर ने कहा कि जब तक सुभासपा एनडीए के साथ मिलकर इस दरवाज़े पर खड़ी है, तब तक समाजवादी पार्टी को सत्ता का मुंह देखना नसीब नहीं होगा। अखिलेश यादव दिन-रात इसी चिंता में डूबे रहते हैं कि कैसे असली पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) उनके साथ आ जाएं। अब चाहे वो रात में सपने देखें या दिन में योजनाएं बनाएं, सत्ता उनसे वर्षों दूर रहने वाली है। डॉ. राजभर ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सुभासपा हमेशा से वंचित, शोषित और समाज के अंतिम व्यक्ति की राजनीति करती आई है। हम अवसरवाद नहीं, अधिकारवाद की राजनीति में विश्वास रखते हैं।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
