
लोहरदगा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन लोहरदगा के तत्वाधान में पंचायत संसाधन केंद्र में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला के महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उपायुक्त डॉ तारांचद, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास की ओर से द्वीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि समाज में महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है। विकसित और जागरूक समाज के लिए गांवों में व्याप्त डायन प्रथा, बाल विवाह प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करना होगा। गांवों के विभिन्न विकास कार्यों के लिए अलग-अलग टास्क फोर्स गठित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। इसमें महिलाओं की भूमिका बहुत अहम होती है। अपने क्षेत्र में संवेदनशील रहें और लोगों के सुख दुख में सहभागी होकर उनकी समस्याओं का निष्पादन करें। संवैधानिक पद पर होने के नाते महिलाओं को अनेकों अधिकार दिए गए हैं, उनका सदुपयोग करें।
उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर योजनाओं को लागू करने के लिए अपने निचले स्तर के वार्ड सदस्यों से परामर्श अवश्य लें। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी और पंचायत सचिवों से आप अपने कार्यों से संबंधित कई जानकारी ले सकते हैं। अगर आप ठान लें तो पंचायत में सकारात्मक बदलाव आने से कोई रोक नहीं सकता है। आप देश के विकसित पंचायतों से प्रतियोगिता करें और अपने पंचायत को भी उस स्तर तक लाने का प्रयास करें।
उपायुक्त ने कहा कि पंचायत को विकसित करने के कई सूचकांक निर्धारित हैं। आप सभी सूचकांकों को ध्यान में रखते हुए उस पर मेहनत करें तो आपका पंचायत सबसे उपर होगा।
उपायुक्त ने कहा कि अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों पर नजर अवश्य रखें। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रो का प्रतिदिन ससमय खुलवाना सुनिश्चित कराएं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
