Madhya Pradesh

समूह के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना जरूरीः मंत्री संपतिया उईके

- सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित आजीविका फ्रेश मेला में पहुंची केबिनेट मंत्री

– सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित आजीविका फ्रेश मेला में पहुंची केबिनेट मंत्री

मंडला, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंडला में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित किये गए आजीविका फ्रेश मेला का शनिवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके मेले में पहुंची। यहाँ उन्होंने आजीविका स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाये गये उत्पादों के स्टालों का अवलोकन किया और समूह सदस्यों से इसकी जानकारी ली।

इस अवसर पर मंत्री सम्पतिया उईके ने कहा कि स्व सहायता समूहों की बहनों द्वारा बहुत ही अच्छे प्रोडक्ट तैयार किये जा रहे हैं। यह देखकर प्रसन्नता होती है, हमारी सरकार समूहों के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। भोपाल हाट हो अथवा सरस मेलों का आयोजन हो, सभी में स्व सहायता समूहों के प्रोडक्ट के स्टालों की बड़ी संख्या होती है। उन्होंने प्रोडक्ट बनाने के साथ-साथ पैकेजिंग और मार्केटिंग पर ध्यान देने की बात कही।

इस दौरान आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक बीडी भैंसारे, जिला प्रबंधक नीलेश दुबे, अंकिता मरावी, महिष्मति संकुल संगठन की अध्यक्ष ज्योति दीक्षित, उपाध्यक्ष अजमेरू न्निशां, कोषाध्यक्ष मधु दुबे, पूर्व अध्यक्ष अंजली मिश्रा सहित आजीविका मिशन के कर्मचारी सहित स्व सहायता समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top