मुंबई, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को संभाजीनगर जिले में कहा कि राज्य सरकार को तत्काल किसानों को कर्जमाफी देना चाहिए। उद्धव ठाकरे कहा कि राज्य के किसान जून २०२६ तक का इंतजार करने की स्थिति में नहीं हैं। उद्धव ठाकरे बुधवार को चार दिनों के लिए मराठावाड़ा दौरे पर है और आज ठाकरे ने पैठण तहसील में किसानों से बातचीत की।
इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक किसानों के नाम पर अपनी भलाई करने में लगे हैं। सरकार के खोखले वादों से किसानों के हाथ में कुछ नहीं बचा है। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से किसानों का सब कुछ बह गया है। यहां तक कि किसानों की जमीन भी बर्बाद हो गई है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कहते हैं कि चुनाव से पहले उन्होंने किसानों की कर्जमाफी का वादा सिर्फ चुनाव जीतने के लिए दिया था। किसानों को कर्जमाफी की बजाय हाथ-पैर हिलाना चाहिए और कर्ज अदा करना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने अजीत पवार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसानों को हाथ-पैर हिलाना चाहिए तो अजीत पवार को क्या हिलाना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने भरोसा दिलाया है कि शिवसेना किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर, विनोद घोसालकर, अंबादास दानवे, चंद्रकांत खैरे, दत्ता गोर्डे, मनोज पेरे, राजू परदेशी, सोमनाथ जाधव, राखी परदेशी, किशोर वैद्य, अजय परेलकर, कल्याण मगरे, स्वाति माने और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव