RAJASTHAN

राष्ट्र की मजबूती के लिए हिंदू समाज को संगठित होना जरूरी : नंदलाल जोशी

राष्ट्र की मजबूती के लिए हिंदू समाज को संगठित होना जरूरी : नंदलाल जोशी

बीकानेर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आरएसएस के शताब्दी वर्ष के तहत इन दिनों बीकानेर महानगर की विभिन्न बस्तियों में पथ संचलन निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में साले की होली से बारह गुवाड़ बस्ती का पथ संचलन निकाला गया।

घोष वादन के साथ कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों का यह पथ संचलन विभिन्न गलियों से घूम कर वापस साले की होली पर विसर्जित हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जगह-जगह पुष्प वर्षा भी हुई।

इससे पहले साले की होली में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। प्रार्थना के बाद ध्वज प्रणाम किया गया।

मंच पर मौजूद वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल जोशी ने पाथेय दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश का मूड बदल रहा है और आज संघ अपने स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। यह उन लोगों की तपस्या थी जिन्होंने हिंदू समाज को जागृत व एकजुट करने का संकल्प लिया था। उस संकल्प के कारण आज यहां बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पथ संचलन के लिए एकत्रित हुए हैं ओर बड़ी संख्या में माताएं भी आई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की मजबूती के लिए हिंदू समाज को संगठित होना जरूरी है। जोशी ने पंच परिवर्तन को भी विस्तार से बताया तथा कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन और अनुशासन के साथ इस देश को मजबूत करना होगा। हमें एक सभ्य नागरिक बनना होगा। जब देश का हिंदू समाज एकजुट हो जाएगा तो फिर स्वत ही राष्ट्र मजबूत हो जाएगा।

मंच पर दुर्गा शंकर हर्ष, ब्रह्मदत्त आचार्य, कन्हैयालाल पांडे तथा पुष्करणा समाज के मूर्धन्य विद्वान पंडित नथमल पुरोहित भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top