
सोनीपत, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों
की संयुक्त बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक
अमित धनखड़ ने की। इसमें ट्रक यूनियन, ऑटो यूनियन और इको यूनियन के पदाधिकारी शामिल
हुए।
बैठक
में यातायात की मौजूदा चुनौतियों और समाधान पर चर्चा हुई। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों ने
सुझाव दिए, जिनके आधार पर पुलिस विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए। तय हुआ कि सभी ऑटो
और वाणिज्यिक वाहनों पर पुलिस सहायता नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर, चालक का नाम व मोबाइल
नंबर स्पष्ट रूप से अंकित होंगे। सवारियां केवल निर्धारित स्टैंड से ही बैठाई जाएंगी।
दोपहिया
वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी और बुलेट पटाखा करने वालों पर सख्त
कार्रवाई होगी। वाहनों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा। अतिक्रमण करने
वालों पर लगातार अभियान चलाकर सामान जब्त करने व कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्णय
लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि यूनियनों का सहयोग ट्रैफिक व्यवस्था को सुरक्षित
और बेहतर बनाने में अहम रहेगा। बैठक के अंत में सभी ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू
बनाए रखने की शपथ ली।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
