Sports

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप: पुरुषों ने रजत और कांस्य पदक जीते, महिलाओं ने तीनों पदक अपने नाम किए

भारतीय महिला निशानेबाजी दल

– भारत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन में किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत के युवा निशानेबाजों ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत करते हुए महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में तीनों पदक अपने नाम किए। पुरुष वर्ग में भी भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक जोड़कर पहले दिन का दबदबा कायम किया। प्रतियोगिता के पहले पदकों का फैसला गुरुवार को डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुआ।

महिला फ़ाइनल में अनुष्का ठाकोर ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए 104.0, 103.6, 103.8, 102.2, 105.0 और 103.0 की श्रृंखला के साथ कुल 621.6 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता। उनकी साथी अंशिका ने 619.2 (103.2, 103.4, 101.9, 101.6, 104.7, 104.4) अंक के साथ रजत हासिल किया, जबकि आद्या अग्रवाल ने 615.9 (102.6, 102.8, 101.7, 104.8, 101.8, 102.2) अंक लेकर कांस्य पर कब्ज़ा किया और भारत को क्लीन स्वीप दिलाया।

पुरुष वर्ग में इंडिविजुअल न्यूट्रल एथलीट (एआईएन) कामिल नुरियाखमेतोव ने 618.9 (103.3, 103.5, 103.3, 102.6, 103.0, 103.2) अंक के साथ स्वर्ण जीता। भारत के दीपेंद्र सिंह शेखावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 617.9 (102.9, 101.7, 103.4, 102.2, 104.6, 103.1) अंक से रजत जीता, जबकि रोहित काण्यान ने 616.3 (101.7, 102.6, 100.9, 102.6, 105.2, 103.3) अंक के साथ कांस्य पदक भारत की झोली में डाला।

शुक्रवार (26 सितंबर) को पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फ़ाइनल्स होंगे, जिनका समय क्रमशः सुबह 11:45 बजे और 12:45 बजे निर्धारित है। दोनों स्पर्धाओं के क्वालिफिकेशन मैच सुबह 9:15 बजे से शुरू होंगे।

पुरुष वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल में 8 देशों के 23 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत की चुनौती का नेतृत्व मौजूदा जूनियर एशियन चैंपियन कपिल बैसला, एशियन चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता जोनाथन गेविन एंटनी और उनके साथी विजय कुमार तोमर करेंगे, जिनके साथ उन्होंने 16वीं एशियन चैंपियनशिप में टीम रजत जीता था।

महिला वर्ग में मौजूदा जूनियर एशियन चैंपियन रश्मिका सहगल भारत की अगुवाई करेंगी। उनके साथ शिमकेंट टीम स्वर्ण विजेता वंशिका चौधरी और मोहिनी सिंह भी होंगी। इस वर्ग में कुल 22 एथलीट 8 देशों से भाग लेंगे। साथ ही पुरुष और महिला स्कीट क्वालिफिकेशन भी शुक्रवार सुबह 9 बजे से 75 लक्ष्यों के साथ क्वालिफिकेशन डे 1 पर शुरू होगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top