WORLD

गाजा सिटी पर इजराइल के तीव्र हवाई हमले, कम से कम 32 की मौत

गाजा पट्टी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गाजा सिटी में इजराइल के तीव्र हवाई हमलों में शनिवार को कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 बच्चे शामिल हैं। शवों को शिफा अस्पताल के मुर्दाघर में लाया गया, जहां मेडिकल स्टाफ ने यह जानकारी दी।

पिछले कुछ दिनों से इजराइल ने गाजा सिटी पर हमले और तेज कर दिए हैं। कई ऊंची इमारतें ढहा दी गई हैं। इजराइल का कहना है कि हमास इन इमारतों में निगरानी उपकरण लगा रहा था। शनिवार को भी सेना ने दावा किया कि उसने हमास द्वारा इस्तेमाल की जा रही एक और हाई-राइज बिल्डिंग को निशाना बनाया।

शेख रदवान इलाके में एक घर पर रातभर चले हमले में एक ही परिवार के 10 लोग मारे गए, जिनमें एक मां और उसके तीन बच्चे शामिल हैं। फिलिस्तीनी फुटबॉल संघ ने बताया कि अल-हिलाल स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी मोहम्मद रमेज सुल्तान भी हमले में मारे गए, साथ ही उनके परिवार के 14 सदस्य भी हताहत हुए।

इजराइली सेना ने सोशल मीडिया पर गाजा सिटी में बचे हुए लोगों से “तुरंत” दक्षिण की ओर जाने की अपील की है, जिसे वह “मानवीय क्षेत्र” बता रही है। सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्रई के अनुसार, लगभग ढाई लाख लोग गाजा सिटी से निकल चुके हैं, जबकि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि मध्य-अगस्त से मध्य-सितंबर के बीच करीब एक लाख लोग ही शहर छोड़ पाए हैं।

यूएन और राहत एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इतने बड़े पैमाने पर विस्थापन मानवीय संकट को और गहरा देगा। दक्षिणी गाजा में जो क्षेत्र “सुरक्षित” बताए जा रहे हैं, वे पहले से ही भीड़भाड़ वाले हैं। इसके अलावा, यात्रा और रहने का खर्च कई परिवारों के लिए असंभव है।

यूएन की एक पहल के तहत 86,000 से अधिक टेंट और अस्थायी राहत सामग्री अब भी गाज़ा में प्रवेश की मंजूरी का इंतजार कर रही है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 7 और लोगों की मौत कुपोषण से जुड़ी बीमारियों से हुई है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 420 मौतें भूख और कुपोषण के कारण हुई हैं, जिनमें 145 बच्चे शामिल हैं।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top