WORLD

वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों पर इज़रायली बस्तिवासियों का हमला, 6 गिरफ्तार

जेरूसलम, 28 जून (Udaipur Kiran) । वेस्ट बैंक में एक हैरान करने वाली घटना में दर्जनों इजराइली नागरिकों, जिनमें हाल ही में बसे बस्तिवासी भी शामिल थे, ने इजराइली सेना (आईडीएफ) के सैनिकों पर हमला कर दिया। यह घटना फिलीस्तीनी कस्बे कफ़र मलिक के पास देर रात हुई। इस हमले में एक बटालियन कमांडर सहित कई सैनिक घायल हुए, जबकि छह इजराइली नागरिकों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया गया।

आईडीएफ के बयान के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सैनिकों ने कुछ इजराइली नागरिकों को एक निषिद्ध सैन्य क्षेत्र में घुसते हुए देखा। जब सैनिकों ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की, तो करीब 40 बस्तिवासियों ने एकत्र होकर पत्थरबाजी की, सैनिकों पर हमला किया और सुरक्षा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ ने तो वाहनों से सैनिकों को टक्कर मारने की भी कोशिश की।

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने इस घटना की कड़ी निंदा की और वेस्ट बैंक के बस्तिवासी नेताओं से अपील की कि वे इस प्रकार की हिंसा और कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति का कड़ा विरोध करें। उन्होंने कहा, “इजराइल सैनिकों के खिलाफ हिंसा और अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगा। ये वही सैनिक हैं जो दिन-रात वेस्ट बैंक (जुडिया और समारिया) में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और बस्तिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।”

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब वेस्ट बैंक में पहले से ही तनाव व्याप्त है। बीते बुधवार को भी एक घटना में इजराइली बस्तिवासियों के हमले में तीन फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए थे और सात घायल हुए थे। लगातार बढ़ती हिंसा ने इजराइल के भीतर ही सुरक्षा और नीति निर्धारण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top