
पश्चिमी तट, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
इज़राइली सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कब्जे वाले पश्चिमी तट में तीन फ़लस्तीनी आतंकवादियाें को मार गिराया।
यह जानकारी इज़राइली पुलिस के एक प्रवक्ता ने दी। पुलिस और इज़राइली सेना के अनुसार, ये आतंकवादी जेनिन शरणार्थी शिविर इलाके में हमले की योजना बना रहे थे। सेना ने उन पर गोलीबारी के साथ हवाई हमला भी किया। हमले में तीन आतंकवादी मारे गए।
इजराइली सेना का कहना है कि यह कार्रवाई आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए की गई।
इस बीच फ़लस्तीनी अधिकारियों की ओर से अभी इस बाबत कोई टिप्पणी नहीं आई है।
जनवरी में जेनिन शिविर में इज़राइली सेना ने एक व्यापक अभियान चलाया था। यह क्षेत्र लंबे समय से हमास और इस्लामिक जिहाद जैसे आतंकवादी समूहों का गढ़ रहा है। अभियान के बाद शिविर का बड़ा हिस्सा खाली और खंडहर हो गया था।
गाैरतलब है कि वर्तमान समय में यह घटना इज़राइल-फ़लस्तीन संघर्ष समाप्त कराने के लिए अमेरिका समर्थित संघर्ष विराम के बीच हुई है। दस अक्तूबर से लागू संघर्ष विराम के दाैरान भी दाेनाें पक्षाें के बीच तनाव बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल