WORLD

इजराइल ने वेस्ट बैंक से जॉर्डन जाने वाले क्रॉसिंग को आंशिक रूप से खोला

वेस्ट बैंक और जॉर्डन के बीच एकमात्र एलनबी (करामा) क्रॉसिंग

जेरूसलम, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । इजराइल ने वेस्ट बैंक और जॉर्डन के बीच एकमात्र एलनबी (करामा) क्रॉसिंग को शुक्रवार सुबह से यात्रियों के लिए फिर से खोलने की घोषणा की है। इजराइल एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

इस क्रॉसिंग को पिछले शुक्रवार बंद किया गया था, जब गाजा के लिए जॉर्डन से मानवीय सहायता लेकर आए एक ट्रक चालक ने गोलीबारी कर दो इजराइली सैनिकों की हत्या कर दी थी। इसे सोमवार को थोड़े समय के लिए खोला गया, लेकिन मंगलवार को फिर से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था।

एलनबी क्रॉसिंग वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनियों के लिए विदेश यात्रा का मुख्य मार्ग है और यही रास्ता जॉर्डन से वेस्ट बैंक तक वाणिज्यिक सामान लाने वाले ट्रकों के लिए भी उपयोग होता है। हालांकि फिलहाल इसे सिर्फ यात्री आवागमन के लिए खोला जाएगा, ट्रकों की आवाजाही बंद रहेगी। इसका असर गाजा के लिए भेजी जाने वाली सहायता सामग्री पर भी पड़ेगा।

इस निर्णय को “राजनीतिक स्तर के निर्देश” के तहत लिया गया है।

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह अमेरिकी यात्रा से लौटने के बाद उन देशों (फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया) के कदम का जवाब देंगे, जिन्होंने हाल ही में फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की है। नेतन्याहू के दक्षिणपंथी सहयोगी चाहते हैं कि सरकार इस मान्यता के जवाब में वेस्ट बैंक को अपने में मिला ले।

———————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top