WORLD

गाजा समझौते से पहले इजराइल ने शुरू की कैदियों की अदला-बदली की तैयारी

यरूशलेम, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इजराइल ने गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास के कब्जे से बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कैदियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इजराइली जेल प्रशासन ने बताया कि शुक्रवार को कई कैदियों को दो प्रमुख जेलों में स्थानांतरित किया गया है, जहां से उन्हें आगामी अदला-बदली समझौते के तहत रिहा किया जाएगा।

इजराइली जेल सेवा के बयान के अनुसार, “हजारों कर्मचारियों, जिनमें जेल अधिकारी और सुरक्षा बल शामिल हैं, ने पूरी रात काम किया ताकि सरकार के निर्णय ‘सभी इजराइली बंधकों की रिहाई के ढांचे’ को लागू किया जा सके।”

समझौते के तहत, इजराइल 250 कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें कुछ ऐसे भी हैं जो घातक हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इसके बदले हमास को 13 अक्टूबर तक अपने कब्जे में मौजूद 48 इजराइली बंधकों (जिंदा और मृत दोनों) को सौंपना होगा।

इसके अलावा, युद्धविराम व्यवस्था के हिस्से के रूप में इजराइल उन लगभग 1,700 फिलिस्तीनी बंदियों को भी रिहा करेगा, जिन्हें पिछले दो वर्षों में गाजा में सैन्य अभियानों के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

जेल प्रशासन ने बताया कि रिहाई से पहले 250 कैदियों को ओफर जेल (पश्चिमी तट) और केट्जियोट जेल (दक्षिणी इजराइल, नेगेव मरुस्थल) में स्थानांतरित किया गया है, जो मिस्र की सीमा के पास स्थित है।

इन कैदियों को तब तक इन जेलों में रखा जाएगा जब तक कि इजराइली नेतृत्व बंधकों की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करने के लिए आगे की प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय नहीं ले लेता।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top