
उज्जैन, 23 जून (Udaipur Kiran) । विक्रमादित्य शोध संस्थान एवं फेडरल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में इस्कॉन, उज्जैन द्वारा भगवान जगन्नाथ की 19वीं रथ यात्रा 27 जून को निकलेगी। यह रथयात्रा इस वर्ष भव्य रूप में नगर भ्रमण करेगी। इस बार एक नहीं तीन रथ होंगे,जिनको नाम दिया गया है। पहला रथ तालध्वज (बलरामजी), दूसरा दर्पदलन (सुभद्राजी) और तीसरा रथ नंदीघोष (जगन्नाथजी) रहेगा। इस्कान मंदिर के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि रथों की ऊंचाई 21 से 25 फीट रहेगी। साथ ही झांकियां, घोड़े, हाथी, बैलगाड़ी, लाइव प्रसारण वैन एवं नृत्य मंडलियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। नगर के प्रमुख मार्गों पर स्वागत मंच बनेंगे। रथ यात्रा में शामिल लोक दलों द्वारा अहीर, गोंड व कोरकू जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस संबंध में इस्कॉन की ओर से जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रथ का विधिवत पूजन कर अगवानी करेंगे। रथ यात्रा कृषि उपज मंडी चौराहा,आगर मार्ग से प्रारंभ होकर चामुंडा माता मंदिर चौराहा,फ्रीगंज ओव्हरब्रिज होकर घंटाघर चौक, तीनबत्ती चौराहा, देवास मार्ग होकर कालिदास संस्कृत अकादमी पहुंचेगी। यहां भव्य गुंडिचा मंदिर की स्थापना किया जाएगा,जिसमें तीनों भगवान विश्राम करेंगे। अकादेमी परिसर में गुंडिचा उत्सव एवं सांस्कृतिक आयोजन 27 जून से 5 जुलाई तक होंगे। जिसके तहत प्रतिदिन आरती, कथा, कीर्तन, प्रसाद वितरण व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
इस आयोजन में विशेष रूप से मैथली ठाकुर सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। भगवान सात दिन तक गुंडिचा मंदिर में विश्राम करने के बाद 5 जुलाई को वापसी करेंगे। इस अवसर पर पुन: भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश में 42 स्थानों पर निकाली जाएगी रथ यात्राएं वर्ष-2007 में भक्तिचारु स्वामी महाराज द्वारा प्रारंभ की गई रथ यात्रा अब वैश्विक पहचान बन चुकी है। इस वर्ष मध्य प्रदेश के 42 स्थानों पर इस्कॉन द्वारा रथ यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो 26 जिलों से गुजरेगी। इस्कॉन, उज्जैन के भक्ति प्रेम स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में 34 जगह पर रथ यात्राओं का प्रवर्तन होगा। इस रथ यात्रा का एक उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं समरसता का संदेश देना है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
