नाहन, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिवपुर पंचायत के दो–तीन गांवों की लाइफलाइन मानी जाने वाली करोड़ों रुपए की सिंचाई योजना बारिश की मार से ठप पड़ गई है। खेतों तक पानी न पहुंचने से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। गेहूं की बुवाई का समय सिर पर है, लेकिन समाधान अभी भी दूर–दूर तक नजर नहीं आ रहा।
गुस्साए किसान वीरवार काे जल शक्ति विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा रखी। किसान संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द पानी नहीं पहुंचा तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
अधिशासी अभियंता जितेंदर कुमार ने बताया कि विभाग ने एक करोड़ रुपए से अधिक का एस्टीमेट तैयार कर भारत सरकार को भेज दिया है। साथ ही 15 दिनों के भीतर टेंपरेरी व्यवस्था करने का भरोसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है, जल्द किसानों को सिंचाई के लिए राहत दी जाएगी।
वहीं किसानो ने कहा अब तो फसल बिजने की चिंता सताने लगी है। अगर समय रहते स्कीम दुरुस्त नहीं हुई, तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। यहां पर भारी मात्रा में गेहूं की पैदावार होती है कुछ लोग इस मसले पर राजनीति कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
