
कर्मचारियों ने गेट मीटिंग करके जताया रोष
हिसार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सर्व कर्मचारी संघ
से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी मैकेनिकल
ब्रांच की गेट मीटिंग का आयोजन सिंचाई विभाग परिसर में ब्रांच प्रधान विनोद फौजी की
अध्यक्षता में किया गया। गेट मीटिंग का संचालन ब्रांच सचिव विनोद भाटिया ने किया। गेट
मीटिंग में कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गेट मीटिंग में 11 अक्तूबर को सिंचाई
मंत्री श्रुति चौधरी के भिवानी स्थित आवास के घेराव के लिए रूपरेखा बनाई गई।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान
विनोद फौजी व अन्य कर्मचारी नेताओं ने शुक्रवार काे बताया कि सरकार रेशनेलाइजेशन के नाम पर करीब
8 हजार पदों को खत्म कर विभाग को सिकोड़ने का काम कर रही है। यूनियन सरकार के इस निर्णय
की कड़ी निंदा करती है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ 11 अक्तूबर को भिवानी में सिंचाई
मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।
ब्रांच प्रधान विनोद फौजी ने बताया कि सिंचाई
विभाग कर्मचारी लगातार 40 दिन से अपनी समस्याओं
के समाधान की मांग को लेकर कार्यकारी अभियंता हिसार के कार्यालय के समक्ष धरना लगाए
हुए हैं लेकिन उक्त अधिकारी हठधर्मिता दिखाते हुए कर्मचारियों का शोषण करने पर उतारू
हो गए हैं। जब तक कार्यकारी अभियंता कर्मचारियों से सम्मानजनक तरीके से बात करके उनकी
समस्याओं का समाधान नहीं करते, तब तक धरना जारी रहेगा।
गेट मीटिंग को ब्रांच कोषाध्यक्ष सुरेंद्र फौजी,
ब्रांच सचिव विनोद भाटिया, जिला प्रधान ओमप्रकाश मॉल, सचिव दीपक मेहरा, कैशियर अजय
कुमार, ब्रांच चेयरमैन त्रिलोचन, वरिष्ठ उपप्रधान राजपाल फौजी, जोगेंद्र फौजी, सर्व
कर्मचारी संघ ब्लॉक हिसार से कर्ण नैन, आकाश, मोहित, दीपक जटान, दीपक नैन, अमित शर्मा,
लवप्रीत , सुनील, रामकुमार, सुचेता आदि ने भी संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
