Uttrakhand

रुद्रप्रयाग विस के 30 से अधिक ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन में अनियमितता

रुद्रप्रयाग, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जखोली व अगस्त्यमुनि विकासखंड की 30 से अधिक ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन योजना में करोड़ों की धांधली का मामला सामाने आया है। धरातल पर आधा-अधूरा कार्य को अधिकारियों और ठेकेदारों ने कागजों में पूरा दिखाकर सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया है।

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें 30 ग्राम पंचायातें की सूची सौंपते हुये कार्रवाई की मांग की है। बीते कुछ समय से भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रुद्रप्रयाग विस के गांवों का भ्रमण कर जनता से संपर्क कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गांवों में आयोजित कई कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग किया। साथ ही जनता की समस्यायें सुनी थी और उनके निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास की बात भी कही थी। अब, उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री से भेंट कर गांवों की समस्या के बारे में उन्हें अवगत कराया है। सीएम से भेंट करते हुए उनियाल ने बताया कि हर तीसरे गांव में भारत सरकार के जल जीवन मिशन योजना में अनियमिततता सामने आई।

कई गांव भारी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, पर कागजों में इन गांवों में पर्याप्त जलापूर्ति बताई गई है। इन गांवों के लिए जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं का कार्य आधा-अधूरी पड़ी हैं। साथ ही सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया है। बताया कि विधानसभा के जवाड़ी, दरमोला, हड़ेतीखाल, लोली, ग्वाड़, मूसाडुंग, डोभा, सारी, सिंद्रवाणी, चंदी, जंयती, बरसिर, चौंरा, डुगंरी, छतोड़ा, बैरांगणा, कठैतगांव, गोर्ती, भुनका, रतूड़ा, लुठियाग, कोटी, बणसौं, किरोड़ा, सिद्धसौड़, तैला सहित 30 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों में अनियमितता मिली।

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को बार-बार अवगत भी कराया, बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत सभी कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाड़ी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, भाजपा के मीडिया सह प्रभारी कमलेश उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई और जरूरी जांच के निर्देश जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को प्राथमिकता से निस्तारित करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top