-शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियाें से मांगी रिपाेर्ट
चंडीगढ़, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। कई सालों से चल रही अनियमितताओं पर अब खुद उच्चतर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। प्रदेश में कहीं 57,700 रुपये दिए जा रहे हैं तो कहीं केवल 35,400 रुपये ही भुगतान किया जा रहा है।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों से रिपोर्ट मांगी है।
मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि हर प्रिंसिपल एक्सटेंशन लेक्चरर्स की नियुक्ति तिथि, शैक्षणिक योग्यता और वर्तमान सैलरी की पूरी जानकारी विभाग को भेजे।
डीएचई ने अपने लेटर में प्रिंसिपलों को यह भी याद दिलाया है कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स को 57,700 रुपये प्रति माह देने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। लेटर में खासतौर पर उन लेक्चरर्स का ब्यौरा मांगा गया है, जिन्होंने 4 मार्च 2020 के बाद और 30 जून 2023 तक नेट या पीएचडी जैसी न्यूनतम योग्यता हासिल कर ली है।
विभाग की जांच में यह भी सामने आया कि कई कॉलेजों में योग्य लेक्चरर्स को 57,700 रुपये दिए तो जा रहे हैं, लेकिन यह वेतन उनकी पात्रता प्राप्त करने की वास्तविक तिथि से लागू नहीं किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
