Uttar Pradesh

देश की एकता अखंडता व राष्ट्र निर्माण के शिल्पकार थे लौह पुरुष सरदार पटेल: नंद गोपाल गुप्ता नंदी

प्रयागराज के अलोपीबाग चौराहे के समीप स्थित सरदार पटेल संस्थान में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेट की प्रतिमा पर पुष्पाजलि करते हुए भाजपा के कार्यकर्ता और मंत्री नंदी का छाया चित्र

सच्चे अर्थों में सरदार पटेल भारत की आत्मा के निर्माता थे : संजय गुप्ता

प्रयागराज,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश की एकता अखंडता व राष्ट्र निर्माण के शिल्पकार थे सरदार पटेल। उन्होंने देश निर्माण से लेकर स्वावलंबी भारत की नींव रखने तक, जितने लोकहित के कार्य किए, उसके लिए यह राष्ट्र उनका सदैव कृतज्ञ रहेगा। यह बात शुक्रवार को देश के प्रथम उप–प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर सरदार पटेल स्थान में स्थापित उनकी(सरदार पटेल) प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया और नमन करते हुए उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा ने कही।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के बिना राष्ट्र के एकीकरण की कल्पना करना कठिन है। आज़ादी के बाद खंडित भारत को एकजुट करने में उनकी भूमिका निर्णायक थी। मानचित्र में आज हमारा देश जैसा दिखाई देता है, उसकी रूपरेखा उनकी दूर दृष्टि का ही परिणाम है।

इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें राष्ट्र की एकता अखंडता के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त करने की प्रेरणा देता है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रप्रेम के साथ भारत को एक सूत्र में पिरोया व युगों तक इस देश के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। सच्चे अर्थों में वे भारत की आत्मा के निर्माता थे।

देश के प्रथम उप–प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर सरदार पटेल को याद किया गया। आलोपी बाग स्थित सरदार पटेल संस्थान, तिरंगा पार्क होते हुए सम्राट हर्षवर्धन चौराहा पर रन फॉर यूनिटी का समापन हुआ। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्तानंदी व भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सरदार पटेल स्थान में स्थापित उनकी(सरदार पटेल) प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर लौह पुरुष को नमन किया। उसके बाद कैबिनेट मंत्री व भाजपा महानगर अध्यक्ष ने रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र, आम नागरिक, व समाज के हर वर्ग के लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ शैलेष पांडेय, अनिल केसरवानी झल्लर, राकेश जैन, कुंज बिहारी मिश्रा, रवि केसरवानी, अरुण पटेल, मनमोहन मिश्रा, नरसिंह, प्रमोद मोदी, विश्वास श्रीवास्तव, दीप द्विवेदी, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, पार्षद नीरज गुप्ता पार्षद नीरज गुप्ता, मोहित गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा, अवधेश श्रीवास्तव, शुभम सिंह, निर्दोष सिंह गोलू, अजय सिंह , विजय पटेल, वीरू सोनकर, रोहित विश्वकर्मा,, कुशाग्र श्रीवास्तव व सभी मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top