Jharkhand

अध्यक्ष खड़गे से मिले इरफान, अध्यक्ष ने की तारीफ

मंत्री इरफान अंसारी की फाइल फोटो

रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की।

इस दौरान मंत्री ने पार्टी अध्यनक्ष से कांग्रेस के संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर चर्चा किया।

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन विभाग की विस्तृ्त रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी और प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से कई फैसले लिए जा रहे हैं। इसका असर दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि वे विभागीय कार्य के अलावा संगठन की मजबूती में भी लगे हैं। इरफान ने कहा कि वे जिलों का दौरा, कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत और संगठनात्मक सक्रियता उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि किसी अस्पताल की ओर से किसी मृतक का शव रोकने का निर्णय झारखंड में लागू होने के बाद अब भाजपा शासित राज्य असम ने भी अपनाया है।

मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने इरफान के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें आने वाले समय में और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top