Sports

आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ पीटर मूर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज़ पीटर मूर

डबलिन/हरारे, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज़ पीटर मूर ने गुरुवार को 35 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने करियर में कुल 15 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

हरारे (ज़िम्बाब्वे) में जन्मे मूर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत नवंबर 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच से की थी। उन्होंने 2016 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। ज़िम्बाब्वे के लिए उन्होंने कुल 8 टेस्ट, और सभी 49 वनडे व 21 टी20 मैच खेले।

मूर के पास आयरिश पासपोर्ट था क्योंकि उनकी दादी आयरिश थीं। उन्होंने अक्टूबर 2022 में आयरलैंड के लिए खेलने की पात्रता प्राप्त की और मार्च-अप्रैल 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका दौरे के लिए पहली बार आयरलैंड की टेस्ट टीम में चुने गए। उन्होंने आयरलैंड के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले।

हालांकि, मूर ने आयरलैंड के लिए कभी वनडे या टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। ज़िम्बाब्वे के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 35.53 की औसत से पांच अर्धशतक बनाए थे, लेकिन आयरलैंड के लिए यह औसत गिरकर 14.35 रह गई और उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया। उनका यह अर्धशतक जुलाई 2024 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीत में आया था।

पीटर मूर उन 17 क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने दो अलग-अलग देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। उनका करियर दो देशों के बीच विभाजित रहा, लेकिन उनके जुनून और समर्पण ने उन्हें दोनों टीमों में एक खास पहचान दिलाई।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top