BUSINESS

इरेडा का एमएनआरई के साथ समझौता, राजस्व लक्ष्य 8,200 करोड़ रुपये निर्धारित किया

इरेडा और एमएनआरई के साथ समझौता ज्ञापन का जारी फोटो
इरेडा और एमएनआरई के साथ समझौता ज्ञापन का जारी फोटो

नई दिल्‍ली, 25 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने सोमवार को भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ एक प्रदर्शन-आधारित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता तहत चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए परिचालन से राजस्व का लक्ष्य 8,200 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर नई दिल्ली स्थित अटल अक्षय ऊर्जा भवन में, एमएनआरई सचिव संतोष कुमार सारंगी और इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए रणनीतिक लक्ष्यों की रूपरेखा दी गई है।

मंत्रालय ने बताया कि इस समझौते के तहत भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए परिचालन से राजस्व का लक्ष्य 8,200 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 में मजबूत प्रदर्शन के बाद परिचालन से राजस्व लक्ष्य को पार करते हुए 5,957 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 6,743.32 करोड़ रुपये प्राप्त किए, जो उम्मीदों से अधिक रहा है।

मंत्रालय के मुताबिक इस समझौता ज्ञापन के तहत कई प्रमुख प्रदर्शन मानदंडों की रूपरेखा दी गई है, जिनमें निवल संपत्ति पर प्रतिफल, नियोजित पूंजी पर प्रतिफल, कुल ऋणों पर एनपीए, परिसंपत्ति कारोबार अनुपात और एब‍िटा आदि शामिल हैं। ये मानक आने वाले वर्ष में इरेडा के परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन का मार्गदर्शन करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top