RAJASTHAN

आईआरसीटीसी ने दिए त्योहारो पर विदेशी ट्यूर्स के अवसर

आईआरसीटीसी ने दिए त्योहारों पर विदेशी टूर्स के लुभावने का अवसर

बीकानेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों को विदेश भ्रमण करवाने की योजना बनायी हैI

यह जानकारी शनिवार काे बीकानेर आए आईआरसीटीसी के अपर महा- प्रबंधक, पर्यटन, आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय,

जयपुर याेगेंद्र सिंह गुर्जर ने पत्रकाराें काे दी। उन्हाेंने बताया कि सिंगापुर – मलेशिया का टूर करवाया जल्द ही जायेगा जिसकी अवधि 6 रात 7 दिन है तथा किराया डबल ऑक्यूपेंसी पर मात्र 1,25,085 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। इस पैकेज में सिंगापुर, और कुआलालम्पुर स्थित प्रसिद्ध स्थानों की सैर करवाई जाएगी। सिंगापुर में नाईट सफारी, सिंगापुर सिटी टूर, सेंटोसा आइलैंड टूर, मैडम टुसाड म्यूजियम, विंग्स ऑफ़ टाइम, सिंगापुर सी एक्वेरियम, यूनिवर्सल स्टूडियो, अतिरिक्त भुगतान पर गार्डन बाई द बे का ऑप्शनल टूर शामिल है। वहीं कुआलालम्पुर में जैंटिंग हाइलैंड्स, बाटू केव्स, कुआलालम्पुर का सिटी टूर, किंग्स पैलेस (फोटो स्टॉप), चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, पार्लियामेंट हाउस (ड्राइव थ्रू), नेशनल मोन्यूमेंट, जमेकस मोसके (फोटो स्टॉप), पेट्रोनास टविन टावर (स्काई ब्रिज एंट्री) पुत्रजया शामिल है।

गुर्जर ने यह भी बताया कि सुविधाओं के तहत जयपुर से आने-जाने का हवाई किराया के साथ थ्री स्टार श्रेणी होटल्स में रुकने की व्यवस्था, वीजा फीस, रोज़ाना ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर (इंडियन रेस्टोरेंट्स में) ए /सी डिलैक्स बसों द्वारा मुख्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं प्रवेश शुल्क, यात्रा बीमा, टूर गाइड आदि शामिल हैI

गुर्जर ने बताया कि हालांकि इस टूर का मूल्य 1,25,085 रुपये व्यक्ति रखा गया है, उसमे से 5% TCS टैक्स का रिफंड अपना आईटीआर रिफंड भरते समय वापिस मिल जायेगा, अत: पैकेज कि वस्तुतः कीमत 118820 रुपये प्रति व्यक्ति पड़ेगी। इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930997, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं I इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है I इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते हैI

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top