
फरीदाबाद, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग डायरेक्टर डॉ. विक्रम दुआ और रवि शंकर की टीम ने ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त मरीज का नाक के जरिये एक्सटेंडेड नेजल एंडोस्कोपिक तकनीक से सफल ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में तीन घंटे से अधिक समय लगा। ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है। इराक निवासी 62 वर्षीय महिला कई वर्षों से सिरदर्द और आंखों की रोशनी कम होने की समस्या से जूझ रही थी। उन्होंने ईराक सहित कई देशों में इलाज कराया, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ। हाल ही में वह एकॉर्ड अस्पताल पहुंचीं, जहां न्यूरो सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. विक्रम दुआ और उनकी टीम के सदस्य डॉ. रवि शंकर ने विस्तृत जांच की। जांच में पता चला कि ट्यूमर खोपड़ी के आधार (स्कल बेस) पर स्थित है, जो बेहद संवेदनशील और जटिल स्थान माना जाता है। डॉ. विक्रम दुआ ने बताया कि सामान्यत: ऐसे मामलों में सिर की हड्डी काटकर ऑपरेशन करना पड़ता है, जो न केवल दर्दनाक होता है बल्कि मरीज को ठीक होने में भी लंबा समय लगता है, ऑप्रेशन के दौरान ब्लड की बहुत जरूरत पड़ती है। लेकिन नई तकनीक के जरिए बिना सिर या चेहरे पर कट लगाए, नाक के रास्ते ट्यूमर को सुरक्षित तरीके से हटा दिया गया। इस सर्जरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ऑपरेशन के बाद चेहरे या सिर पर कोई निशान नहीं पड़ता, दर्द बहुत कम होता है और मरीज तेजी से सामान्य जीवन में लौट सकता है। ऑपरेशन के बाद मरीज की आंखों की रोशनी भी पूरी तरह लौट आई। यह सफलता न केवल मरीज के लिए जीवन बदलने वाली साबित हुई, बल्कि जटिल ब्रेन ट्यूमर मामलों के इलाज में एक नई उम्मीद भी लेकर आई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
