WORLD

आईएईए प्रमुख का बड़ा बयान- ईरान अब भी यूरेनियम संवर्धन के लिए सक्षम

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रोसी

– ग्रोसी ने कहा, कुछ ही महीनों में यूरेनियम संवर्धन शुरू कर सकता है ईरान

वियना/तेहरान, 29 जून (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रोसी ने चेतावनी दी है कि ईरान, अमेरिका और इजराइल द्वारा हालिया हमलों में परमाणु ठिकानों को हुए नुकसान के बावजूद, आगामी कुछ ही महीनों में फिर से यूरेनियम संवर्धन शुरू कर सकता है।

ग्रोसी ने कहा, ईरान के पास अब भी वह क्षमताएं मौजूद हैं। कुछ ही महीनों में, या संभवतः इससे भी कम समय में, वे सेंट्रीफ्यूज की कुछ श्रृंखलाएं घुमा सकते हैं और संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन शुरू कर सकते हैं।

आईएईए प्रमुख ने स्पष्ट किया कि अमेरिका और इजराइल द्वारा किए गए बम हमलों में ईरान के परमाणु ठिकानों को नुकसान तो हुआ है, लेकिन ईरान की परमाणु क्षमता पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा, साफ-साफ कहूं तो, ऐसा नहीं है कि सब कुछ नष्ट हो गया है।

ग्रोसी ने जोर देकर कहा, हमें यह जानने की आवश्यकता है कि वहां क्या है, क्या हुआ और अब वह किस स्थिति में है। उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण की अनुमति के बिना, आईएईए के लिए सटीक जानकारी एकत्र करना लगभग असंभव हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ईरान की संसद ने हाल ही में आईएईए से सहयोग को निलंबित करने के पक्ष में मतदान किया है। साथ ही तेहरान ने ग्रोसी के उस अनुरोध को भी ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने प्रमुख क्षतिग्रस्त स्थलों का निरीक्षण करने की अनुमति मांगी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top