
शिमला, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीजीपी की दौड़ में शामिल 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी को प्रदेश सरकार ने राज्य सचिवालय में तैनाती दी है। उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में बुधवार देर शाम कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार यह नियुक्ति राज्यपाल की स्वीकृति से तत्काल प्रभाव से की गई है।
सरकार ने इस अधिसूचना के साथ ही 30 सितंबर 2025 को जारी आदेश को भी रद्द कर दिया है, जिसके तहत 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी को सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) के पद पर तैनात किया गया था। अब वह आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
श्याम भगत नेगी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वे इसी वर्ष अगस्त माह में केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति पूर्ण कर लौटे थे। श्याम भगत नेगी को प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की दौड़ में भी प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। इस समय 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
