Uttar Pradesh

टीएसएच ग्राउंड पर आईपीएस अखिल कुमार का 25वां मैच और 1000 रन

मैदान में हेलमेट पहनते आईपीएस अखिल कुमार का छायाचित्र

कानपुर, 06 अक्टूबर (हि..स.)। ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) पालिका ग्राउंड पर खेले गए एक मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस आयुक्त रहे अखिल कुमार ने एक खास उपलब्धि दर्ज की। सीपी इलेवन और मेयर इलेवन के बीच हुए इस मुकाबले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने टीएसएच मैदान पर अपना 25वां मैच खेलते हुए 1000 रन पूरे कर लेने का गौरव प्राप्त किया। पुलिस कमिश्नर इलेवन कप्तान अखिल कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अखिल कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 55 रन बनाकर टीम को अमूल्य योगदान दिया। इसमें उनके चार चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। उनके इस पचास रन के आंकड़े के साथ ही टीएसएच मैदान पर उनके व्यक्तिगत रन एक हजार का आंकड़ा पार कर गए।

अखिल कुमार के इस उपलब्धि भरे क्षण के साथ ही मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया। साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई देते हुए इस माइलस्टोन को ‘टीएसएच क्रिकेट इतिहास का यादगार पल’ बताया।

पहली पारी में पुलिस कमिश्नर इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 136 रन बनाये। जवाब में मेयर इलेवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 16.3 ओवरों में सात विकेट रहते 140 रन बनाकर जीत हासिल करी। मैच में मेयर इलेवन के लिए पियूष मिश्रा (34 रन), देवांश स्वरूप (34 रन) और सचिन (37 रन नाबाद) की पारी निर्णायक साबित हुई। वहीं, गेंदबाजी में पुलिस कमिश्नर इलेवन की ओर से राहुल ने दो विकेट झटके, जबकि गौरांग राठी को एक सफलता मिली।

इस अवसर पर टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे। टीएसएच निदेशक प्रणीत अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि खेल भावना के भी प्रतीक हैं। उनके 25वें मैच और एक हजार रन का यह रिकॉर्ड सभी के लिए प्रेरणा है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top