
शिमला, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक आईपीएस, तीन आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के तबादले और नई नियुक्तियां कर दी हैं। इसके आदेश प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दिए गए हैं और यह तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।
अधिसूचना के अनुसार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले इस पद का कार्यभार 2008 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष सिंघमार के पास था। सिंघमार को अब डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है।
इसी कड़ी में वर्ष 2008 बैच की आईएएस अधिकारी राखिल काहलो, जो अब तक डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस विभाग की सचिव के साथ-साथ जल शक्ति विभाग की सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रही थीं, अब केवल जल शक्ति विभाग की सचिव के रूप में कार्य करेंगी।
वहीं 2017 बैच के आईएएस अधिकारी ज़फ्फर इकबाल, जो इस समय धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त और धर्मशाला स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक-सीईओ का दायित्व संभाल रहे हैं, को एक और अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अब उन्हें कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड धर्मशाला के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है। इस अतिरिक्त जिम्मेदारी से 2010 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार को मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही, 1994 बैच के आईएफएस अधिकारी सुशील कुमार सिंगला को विज्ञान, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
