Uttrakhand

न्याय यात्रा पर आधारित कला कृतियों का आमंत्रण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव

चंपावत, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस, 2025 को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) ने एक अनोखी पहल की है। इस अवसर पर जनभागीदारी अभियान के तहत आम जनता को न्यायालय में अपने अनुभवों को कला के माध्यम से व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

इस अभियान में कोई भी व्यक्ति अपनी न्याय यात्रा को फोटो, पेंटिंग, स्केच या एक मिनट का मोबाइल वीडियो बनाकर साझा कर सकता है। इन कृतियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन कर उन्हें 8-9 नवम्बर को नई दिल्ली में प्रदर्शित किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते ने बताया कि प्रतिभागी प्रविष्टिय ई-मेल अथवा व्हॉट्सऐप नंबर 9456362650, 8859531898 पर भेज सकते हैं। प्रविष्टियाँ मौलिक और स्वयं की रचनाएं होना अनिवार्य है।

सचिव भवदीप रावते ने जनता से इस अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि आपकी भागीदारी न्याय की यात्रा को सार्थक बनाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top