Bihar

पीएम मोदी के पूर्णिया दौरा को लेकर कटिहार में आमंत्रण पत्र वितरण

आमंत्रण पत्र वितरण करते हुए भाजपाई

कटिहार, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम शहरी क्षेत्र में आमंत्रण पत्र वितरण किया।

आमंत्रण पत्र वितरण भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कश्यप के नेतृत्व में किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के शहीद चौक, बाटा चौक, मंगल बाजार और विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों, दुकानदारों और आम जनता को आमंत्रित किया।

इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय सह प्रभारी नरेश शाह, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिलाध्यक्ष मनोज राय, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, महापौर उषा देवी अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा और बैंड बाजा के साथ आमंत्रण पत्र वितरण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में करोड़ों की सौगात देने का कार्य करेंगे। इसको लेकर कटिहार में भी बड़ी संख्या में लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top