
हरदा, 29 जून (Udaipur Kiran) । उपसरपंच रामराज सिंह राजपूत
हरदा। जिले के हरदा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर के ग्राम दुलिया में साफ सफाई नहीं होने से जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है जो सड़कर न केवल बदबू दे रहा है अपितु बीमारियों के फैलने का प्रमुख कारण बन रहा है। उपसरपंच रामराज सिंह राजपूत ने बताया कि मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। इससे मच्छर के काटने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। इसके बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई में रुचि नहीं ली जा रही है जबकि इस संबंध में मांग की जाती है फिर भी इस तरह ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।
मांग शिकायत पर अमल नहीं –
मोहनपुर के दुलिया गांव के लोग गंदगी से परेशान है। इसके बाद स्वच्छता अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए साफ सफाई करवा कर वातावरण स्वच्छ करने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह समस्या काफी समय से है। बरसात के कारण गली मुहल्लों की हालत खराब हो गई है। बारिश का पानी और घरों का गंदा पानी सड़क पर बने गड्ढों में सड़कर बदबू दे रहा है जिसके कारण उस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है। स्वच्छता अभियान पर भले ही भरी भरकम बजट खर्च किया गया हो, किंतु वास्तव में स्वच्छता के नाम पर कोई पहल नहीं की गई है। जिसको लेकर आक्रोश का माहौल है। समय रहते कारगर कदम नहीं उठाया गया तो लोगों का आक्रोश बढ़ जायेगा और खुलकर विरोध करने सड़क पर उतर आयेगे।
पाइपलाइन बिछाने से सड़क खराब –
नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य करवाया गया है। फिर सड़क को अच्छे से दूरस्त नहीं किया गया है जिसके कारण गड्ढे बन गये हैं। वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बड़े वाहनों के गड्ढे में फंसने की संभावनाएं बढ़ जाती है। कई दफे ऐसी घटनाएं हो चुकी है। फिर भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण लोगों की परेशानी लंबे समय से बनी हुई है।
गड्ढों से आये दिन हो रही दुर्घटनाएं –
नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, फिर भी गड्ढों को भरकर आवागमन को दुरुस्त करने की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण समस्या बनी हुई है। ठेकेदार से ग्रामीण इस संबंध में मांग करते हैं तो कहा जाता है कि जहां शिकायत करना हो कर दो हम गड्ढों को नहीं भर सकेंगे। ठेकेदार का यह अड़ियल रवैया समझ के परे है। राजनीतिक संरक्षण के कारण ठेकेदार शिकायत की परवाह नहीं कर रहे हैं, उल्टा शिकायत करने वालों को देख लेने की धमकी दे देते हैं।
सरपंच सचिव समस्याओं की कर रहे अनदेखी –
मोहनपुर सरपंच सचिव समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं शिकायत के बाद भी सड़क को दुरुस्त कराकर साफ सफाई कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। स्वच्छता अभियान में भरी भरकम बजट खर्च होने के बाद भी चौतरफा गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोग परेशान है। गंदगी के कारण समस्या काफी बढ़ गई है।बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है फिर भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत मोहनपुर सचिव, भागीरथ ढोके का कहना है कि पंचायत में नल जल योजना का काम ठेकेदार द्वारा करवाया गया है। अभी ठेकेदार का काम पूरा नहीं हुआ है। पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई है और उसे पूर्ववत करने के लिए ठेकेदार और पीएचई विभाग के अधिकारी ही जवाब दे सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Pramod Somani
