
-विकास को बाधित करने को कांग्रेस ने रोक दिया था पैकेज
देहरादून, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित निवेश उत्सव को विकसित हो रहे उत्तराखंड की जीवंत तस्वीर बताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर उत्तराखंड देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा में अग्रसर हो रहा है। मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि निवेश उत्सव में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के उद्योगों का जमीन पर उतरना रोजगार के हजारों अवसर सृजित करेगा। उन्होंने विपक्ष की आपत्तियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिन्होंने हमेशा राज्य के विकास को बाधित करने का काम किया है, उनके लिए उपलब्धि की प्रशंसा करना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि आज का निवेश उत्सव या ग्रांउड सेरिमनी मुख्यमंत्री धामी और उनकी पूरी सरकार की ओर से इस दिशा में किए प्रयासों पर सफलता की मुहर है। पर्वतीय राज्य की विषम परिस्थितियों के वावजूद राज्य में आए रिकॉर्ड निवेश को अमित शाह की ओर से अभूतपूर्व बताना, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का राज्य सरकार के प्रति विश्वास को दर्शाता है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि ग्राइडिंग वाले ये सभी उद्योग, राज्य के हजारों युवाओं के भविष्य को शानदार बनाएगा। साथ ही उम्मीद जताई कि शीघ्र ही निवेश के शेष एमओयू भी हमारी सरकार जमीन पर उतारने में सफल होगी।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
