
लखनऊ, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कानपुर सीएमओ विवाद का मामला कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को फिर से सुर्खियों में आ गया। कोर्ट से राहत मिलने और बहाल हाने के बाद सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ शासन स्तर पर आधा दर्जन से ज़्यादा आरोप लगाते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के संबंध में पत्र जारी करते हुए बताया कि डॉ. नेमी के अपने पद पर रहते हुए रिक्त पदों की चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन न किये जाने, शासनादेशों के विपरीत शासन द्वारा प्रदत्त वितीय शक्तियों का प्रत्याहरण किए जाने, नियम विरुद्ध स्थानान्तरण समेत कई अन्य मामलाें में लगातार शासन के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई का आदेश जारी किया जाता है। डॉ. हरिदत्त नेमी पर लगे आरोपों की जांच के लिए डायरेक्टर स्तर के अधिकारी को जांच सौंपी गई। जांच अधिकारी एक महीने के अंदर जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे। डॉ. नेमी को जांच में पूरा सहयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उधर, डॉ. हरिदत्त नेमी कानपुर में आज जब अपने कार्यालय में ड्यूटी करने पहुंचे तो शासन स्तर पर जांच की कार्यवाही को लेकर प्रशासन स्तर पर उन्हें रोक दिया गया। सीएमओ कार्यालय के बाहर आने के बाद वह लखनऊ में आलाधिकारियों से बात कर निकल गए।एक दिन पहले बुधवार को वह कोर्ट का आदेश की कॉपी लेकर कार्यालय पहुंचकर सीएमओ की कुर्सी पर बैठ गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
