
सोनीपत, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली
के दिन मुरथल गांव में तंग गली में दरवाजा लगाने को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच
विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। महिलाओं के साथ मारपीट और धमकी देने के आरोप
लगाए गए हैं। मामला मुरथल थाना पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव
निवासी नीरज ने बताया कि उनके पड़ोसी का मुख्य गेट बड़ी गली में है, पर उन्होंने छोटी
गली की ओर भी एक दरवाजा खोल रखा है। जब वह दरवाजा खुलता है, तो रास्ता बंद हो जाता
है और लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है। इस बारे में कई बार समझाने के बाद भी
कोई समाधान नहीं हुआ। नीरज
के अनुसार दीपावली के दिन जब वह घर की सफाई कर रहे थे, उनकी बहन गली में पानी डाल रही
थी। इसी दौरान पड़ोसी प्रदीप ने ऊपर से उस पर पटाखा फेंक दिया। इसके बाद गाली-गलौज
और झगड़ा शुरू हो गया। नीरज का आरोप है कि पूजा, ज्योति और दर्शन ने मिलकर उसकी बहन
से मारपीट की और जब उसकी पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची, तो उसके साथ भी हाथापाई की गई।
रंजीता
ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ दवा लेने जा रही थी, तभी पीछे से उन पर हमला
किया गया। उनका कहना है कि पड़ोसियों के पास हथियार हैं, जिनसे वे अक्सर धमकाते हैं।
परिवार भयभीत है और घर से निकलने में डर महसूस कर रहा है।
मुरथल
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे
हैं। पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है ताकि दोबारा कोई विवाद न भड़के। अधिकारियों
का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द
न्याय की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
