
गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि जुबीन गर्ग के निधन की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) पूरी रफ्तार से कर रही है। उन्होंने बताया कि सिंगापुर में रह रहे कई प्रवासी असमिया जांच प्रक्रिया में सहयोग के लिए असम पहुंच चुके हैं। वहीं जो अभी तक नहीं आए हैं, उन्हें समझना चाहिए कि इस जांच में सहयोग करना उनका कानूनी और नैतिक दायित्व है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद जांच प्रक्रिया अपेक्षित दिशा में आगे बढ़ेगी।
डॉ. सरमा ने कहा कि वह इस पूरे विषय पर कल फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता को और जानकारी देंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
