HEADLINES

बंगाल के अलीपुर चिड़ियाघर में 24 घंटे के भीतर दो बाघिन की मौत, जांच समिति गठित

सुंदरवन

कोलकाता, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के अलीपुर चिड़ियाघर में 24 घंटे के भीतर दो बाघिनों की मौत से हड़कंप मच गया है। चिड़ियाघर प्रशासन ने दोनों की मौत का कारण उम्र संबंधी बीमारियां बताया है।

मंगलवार को 17 वर्षीय बाघिन पायल की मौत हुई, जिसे वर्ष 2016 में ओडिशा के नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क से लाया गया था। इसके अगले ही दिन बुधवार को 21 वर्षीय सफेद (एल्बिनो) बाघिन रूपा ने भी दम तोड़ दिया। रूपा का जन्म अलीपुर चिड़ियाघर में ही हुआ था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों बाघिनें लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं और लगातार पशु चिकित्सकों की निगरानी में थीं। मौत के बाद दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम और विसरा परीक्षण कराया गया है।

मुख्य वन्यजीव संरक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच समिति गठित कर दी है, जो इन लगातार हुई मौतों के कारणों की विस्तृत पड़ताल करेगी।

हालांकि, चिड़ियाघर प्रबंधन से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दो दिनों में दो बाघिनों की मौत निश्चित तौर पर संदिग्ध है। हो सकता है उम्र जनित कारणों से मौत हुई हो लेकिन जांच के बाद स्थित स्पष्ट हो पाएगी।———————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top