HimachalPradesh

गावर कंपनी के साहल कार्यलय के बाहर इंटक का धरना प्रदर्शन

साहल में गाबर कंपनी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए।

मंडी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस जिला मंडी की ओर से द्रंग विधानसभा क्षेत्र के साहल स्थित गावर कंपनी के कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों, महिला मंडलों ने धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर भारीव र्षा में निर्माणाधीन फोरलेन की कटिंग को नहीं रोका गया, जिसकी वजह से लोगों के घरों, गोशालाओं और रास्तों को भारी नुकसान हुआ। जबकि लोगों के घर गिरने के कगार पर हैं जिससे लोग रात को आराम की नींद नहीं सो पा रहे हैं। कंपनी की लापरवाही के चलते जमीन सड़क से कई गुणा नीचे खिसक कर तबाह हो गई।

इंटक के जिला प्रधान वाईपी कपूर ने बताया कि धरने के मौके पर डरी-सहमी महिलाओं ने आंसू भरी आंखों से महिलाओं ने अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि लोगों के श्मशानघाट, मंदिर, घराट, रास्ते, कुहलें आदि सब तबाह हो चुकी है। इस धरने प्रदर्शन में मैगल, मेहड़, टांडू,द्रंग, पाली, कुन्नू माेहड़धार, नारला के लोगों ने अपनी समस्याओं को उजागर किया।

कपूर ने बताया कि डीसी मंडी को समस्याएं लिखित में देगें। अगर समय पर लोगों की समस्याओं और मांगों का निपटारा नहीं हुआ तो संघर्ष और भी तेज और उग्र रूप धारण करेगा। जिसके चलते चक्का जाम जैसे कदम किसान हित में उठाने पड़ सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top