

–सोने चांदी के आभूषण, नगदी, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद
झांसी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार देर रात बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्वाट और सर्वेलांस टीम की अंतरराज्यीय चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन शातिर चोर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। इस गिरोह के साथ पुलिस ने एक किशोर को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, नकदी सहित तमंचे व कारतूस बरामद किए है।
घटना की सूचना पर एसपी सिटी श्रीमती प्रीति सिंह सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बताया गया है कि एक माह पूर्व इन चोरों ने बड़ागांव से एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को बड़ागांव क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बलराम के सूने घर से अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली थी। एसएसपी ने इस घटना को संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर लगी स्वाट और सर्वेलेंस टीम शातिर चोर गिरोह की तलाश में लगी थी। तभी बड़ागांव के ग्राम टांकोरी में टीम का संदिग्धों से आमना सामना हो गया। टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो संदिग्धों ने पुलिस टीम पर तमंचों से फायरिंग कर दी। किसी प्रकार आत्मरक्षा में स्वाट टीम ने फायरिंग की। जिसमें संदिग्धों में राजपाल, सोनू व दीपक समस्त निवासी ग्राम अतरसुआ जिला भिंड मध्य प्रदेश के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं इनके साथ एक किशोर को भी पुलिस टीम ने दबोच लिया।
पुलिस टीम ने इनके कब्जे से सोने-चांदी के लाखों की कीमत के जेवरात, पंद्रह हजार की नकदी, दो तमंचे, जिंदा व खोखा सहित दो बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने 31 अगस्त को रेलवे स्टेशन बलराम के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और बरामद हुआ माल उन्हीं के घर से चोरी का है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
